Friday, February 7, 2014

08-02-2014









2 comments:

  1. सम्पदाक श्री,
    अर्जेंट टाईम्स दिनांक ८ फरवरी आँन लाइन पर पढने का अवसर प्राप्त हुआ | अर्जेंट टाईम्स में शख्सियत कॉलम में “कलम और कला की कायल हुई करंसी” का लेख प्रकाशित करने के लिए में आपका आभारी हूँ | मुझे अर्जेंट टाईम्स पढकर जो अनुभूति हुई, सो भावविभोर हुआ सो दो शब्द निवेदन करने की उत्कट अभिलाषा को रोक नहीं पा रहा हूँ |
    अर्जेंट टाईम्स – समाचार पत्र सर्व प्रकार से उत्कृष्ट है | पत्रिका का मुख पृष्ठ मन मोहक है | समाचार पत्र में प्रस्तुत तकनीक ,साहित्य , कला आदि के सबंध में जानकारी तथा विविध चित्र आदि दिलचस्प हैं | सभी संकलित लेख उच्चकोटि के तथा ज्ञानप्रद हैं | नीः संदेह अर्जेंट टाईम्स सर्व भांति उत्कृष्ट है एतदर्थ संपादक मंडल (खास कर युवा पत्रकार प्रियंक भट्ट) बधाई का पात्र है | संपादन की कुशलता साफ़ झलकती है |सामग्री का चयन अत्यंत विविधतापूर्ण और सुझबुझ भरा है | आशा है, अर्जेंट टाईम्स आनेवाले समय में भी इतनी ही आकर्षक एवं ज्ञानवर्धक रूप में प्रकाशित होंगे |

    विनोद चंद्रशेखर दीक्षित – पत्रकार

    ReplyDelete